Christmas 2023: क्रिसमस पर मीठे में बनाएँ ये 7 डिज़र्ट्स

By Anushka Yadav

Dec 20, 2023

क्रिसमस के मौके पर यूँ तो कई पकवान बनते हैं लेकिन इस त्योहार पर मीठे का काफ़ी महत्व है. क्रिसमस के मौके पर मीठे में काफ़ी डरे डेज़र्टस बनाए जा सकते हैं. इनमें से कुछ के नाम हैं- 

कुकीज़

क्रिसमस पर कुकीज़ तो बननी ही चाहिए. इसे मेहमानों को सर्व कर सकते हैं और साथ ही साथ गिफ्ट के रूप में भी दे सकते हैं. 

पुडिंग

क्रिसमस पर पुडिंग का अलग ही क्रेज़ होता है. इसमें कई तरह के सिट्रस फ्रूट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ट्रफल

चॉको ट्रफल बनाना बेहद आसान है. इसमें जड़ समय नहीं लगता. स्वाद में भी ये लाजवाब होता है.

केक

क्रिसमस पर पारंपरिक रूप से प्लम केक बनता है. साथ में फ्रूट केक भी बना सकते हैं. इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में ज़रूर बांटें.

डोनट्स

आखिर में बारी है डोनट्स की. क्रिसमस पर डोनट्स तो ज़रूर ही बनने चाहिए. इस पर चॉकलेट सिरप और स्प्रिन्कल्स ज़रूर डालें.