Winter Season: सर्दियों में ज़रूर बनाएँ गाजर की ये 7 डिशेज़

By Anushka Yadav

Nov 25, 2023

Image Credit: Pixabay

सर्दियों का मौसम आ चुका है और इस मौसम में गाजर मिलने लगी है. गाजर से बनने वाले तरह तरह पकवान सभी को पसंद आते हैं. सेहत के लिहाज़ से भी गाजर का सेवन अत्यंत लाभकारी है. आईए जानते हैं इसे खानपान में कैसे करें शामिल-

Image Credit: Pixabay

गाजर का हलवा

गाजर का नाम लिया जाए तो गाजर का हलवा सबसे पहले याद आता है. आए भी क्यों न, सर्दियों का ख़ास डेज़र्ट यानी गाजर का हलवा सभी को पसंद होता है.

Image Credit:Dassana's Veg Recipe

गाजर का केक

मीठे में गाजर का  नाम लिया जाए तो हलवा तो याद आता है लेकिन गाजर का बना केक भी कम प्रसिद्ध नहीं. दुनिया भर में प्रसिद्ध कैरट केक क्रिसमस के मौके पर बनाया जा सकता है.

Image Credit:  Love Laugh Mirch

सलाद

सलाद में गाजर को शामिल करके इसका रोज़ाना सेवन किया जा सकता है. कच्ची गाजर खाने से इसमें मौजूद पोषक तत्व पूरी तरह शरीर में समाहित होते हैं.

Image Credit: Pixabay

सब्ज़ी

गाजर की सब्ज़ी बेहद स्वादिष्ट लगती है. आलू, मटर और गाजर की गर्मा गर्म सूखी सब्ज़ी के ख़्याल भर से ही मुँह में पानी आ जाता है. 

Image Credit: Archana's Kitchen

जूस

गाजर का जूस एक और अच्छा तरीका है इसके पोषक तत्वों को पूरी तरह बरकरार रखते हुए इसका सेवन करने हेतु. हालाँकि, कच्ची गाजर के बदले इसमें फाइबर की कमी होती है.

Image Credit: Pixabay

अचार

गाजर का अचार डालने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. दिन में निकलने वाली धूप में गाजर को सुखा कर इसका अचार बना कर साल भर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

Image Credit: HerZindagi

सूप

गाजर का सूप सर्दियों में लगने वाली ठंड का एक रामबाण उपाय है. इससे न सिर्फ शरीर को गर्मी मिलती है बल्कि पोषण भी मिलता है.

Image Credit: Pixabay