भोलेनाथ के दर्शन करने जाएं उज्जैन तो इन 7 स्नेक्स का स्वाद लेना ना भूलें

By Neha Ranjan

August 18, 2023

पोहा

उज्जैन आए तो स्वादिष्ट पोहा की एक प्लेट का स्वाद लेना ना भूलें, इसके लिए पंडित जी पोहे वाले हैं बेस्ट

मालवा डिश 

भुट्टे की कीस से लेकर दाल बाफला तक लाजवाब स्वाद लेने के लिए मालवा मील्स, साईं पैलेस या शर्मा जी चाट काउंटर पहुंचे

रबड़ी/लस्सी

मूड रिफ्रेश करने के लिए रबड़ी, लस्सी या कुल्फी का बेहतरीन टेस्ट लेना हो तो पहुंचे कुल्फी वाला, गोपाल मंदिर, यादव दूध एवं रबड़ी भंडार, पंडरीबाग

काजू सोन

मुंह में जाती ही घुल जाने वाली काजू सोन का स्वाद यहाँ जैसा आपको कहीं नहीं मिलेगा, इसके लिए अग्रवाल स्वीट या श्री गंगा हैं बेस्ट पॉइंट

जलेबी 

कुरकुरी और मिठास से भरी यहां की जलेबी खाकर आपको मजा ही आ जाएगा, शहर के सपना स्वीट या गोपाल पोहा जलेबी पर लगती है लंबी लाइन

समोसा चाट

समोसा तो आपने बहुत खाया होगा लेकिन उज्जैन की सांवरियां कचोरी, ढाबा रोड पर और आरबी जोन की चाट के फ्लेवर आप कई दिन तक रखेंगे याद

रतलाम सेव

आम नमकीन से अलग रतलाम सेव तो पैक कराकर ले जाएं घर, जब तक खाएंगे नाम लेंगे, भोला नमकीन पर मिलेगी आपको ढेरों वैरायटी