वजन कम करने में बेस्ट हैं ये 7 फूड आइटम

By Neha Ranjani

July 16, 2023

हरी पत्तेदार सब्जियां 

मूली, गाजर, ब्रोकली, केल, पालक, शलजम आदि में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल पाया जाता है जो बॉडी से फैट कम कर वेट मैनेज करता है 

ओटमील

वजन कम करने का सोच रहे हैं तो दिन की शुरुआत ओटमील से करें, फाइबर से भरपूर ओटमील आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देगा

बीज 

ढेरों पोषक तत्वों से भरपूर चिया सीड, सनफ्लावर सीड, पंपकिन सीड, फ्लेक्स सीड का नियमित सेवन आपके वेट लॉस करने में फायदेमंद हो सकता है

अंडा 

शरीर में फैट बढ़ने से रोकने के लिए अंडा भी सहायक हो सकता है, प्रोटीन से भरपूर अंडे को स्प्राउट्स और सलाद के साथ ले सकते हैं

नट्स 

कभी अचानक भूख लग जाए तो इधर उधर कुछ खाने से अच्छा करें नट्स का सेवन, इसमें पर्याप्त मात्रा में फाइबर, मैग्नीशियम, फ़ॉस्फ़ोरस, प्रोटीन पाया जाता है

ग्रेप फ्रूट 

रिसर्च के मुताबिक जो लोग रोजाना ग्रेप फ्रूट का सेवन करते हैं उनका वजन तेजी से कम होता है, ग्रेप फ्रूट शरीर का मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ाने में है मददगार

एवोकाडो

हेल्दी फैट और फाइबर से भरपूर एवोकाडो वेट लॉस डायट में अहम भूमिका निभाता है, इसमें अनेक पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके पेट को लंबे समय तक भरा-भरा रखते हैं