Blocks,Of,Organic,Indian,Jaggery,Placed,On,A,Grunge,Background.

Jaggery Recipes: जानिए सर्दियों में गुड़ की मदद से बनने वाली ये 5 विशेष रेसिपीज़ 

By Anushka Yadav

Jan 09, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Jaggery,Tea,Or,Gur,Ki,Chai,With,Ingredients,Like,Gud,
Logo_96X96_transparent (1)

गुड़ को गन्ने के रस से बनाया जाता है और इसे अंग्रेज़ी में Jaggery कहते हैं. गुड़ की तासीर गर्म होती है इसलिए सर्दियों में इसका सेवन करना फायदेमंद होता है. आईए जानते हैं गुड़ से बनने वाली कुछ चीजों के नाम-

Sesame,Seed,Jaggery,Ball,Or,Til,Ke,Laddo,And,Tilgul
Logo_96X96_transparent (1)

लड्डू

गुड़ की मदद से यूँ तो आप अपने मनपसंद किसी भी सामग्री से लड्डू बना सकते हैं लेकिन सर्दियों में गुड़ और तिल के लड्डू काफ़ी फायदेमंद होते हैं.

Indian,Traditional,Sweet,Sabudana,Kheer,With,Jaggery

रसखीर

रसखीर गुड़ और चावल की मदद से बनाई जाती है. इसमें कई बार गन्ने के रस का भी इस्तेमाल होता है. सेहत की दृष्टि से ये काफ़ी फायदेमंद है. 

Peanuts,Brittle,Or,Groundnut,Chikki,With,Jaggery,Or,Gachak

चिक्की

गुड़ की चिक्की, पट्टी या गजक बेहद स्वादिष्ट विन्टर स्नैक है. इसे तिल या मूंगफली और गुड़ के इस्तेमाल से बनाया जाता है.

Murmura,Ladoo,Laddu,Puffed,Rice,Ball,Indian,Festival,Food,Sweet

मुरमुरियाँ

मुरमुरियाँ या मुरमुरे गुड़ और लाई से बनए जाते हैं. बेहद स्वादिष्ट लगने वाला ये स्नैक घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है.

Jaggery,Tea,Or,Gur,Ki,Chai,With,Ingredients,Like,Gud,

चाय

चाय के शौक़ीन लोगों को अलग अलग तरह की चाय पीने का शौक होता है. विशेषकर सर्दियों में लगभग सभी को चाय पीना पसंद होता है. गुड़ की चाय सर्दियों में काफ़ी पसंद की जाती है.

A
1080-1920