Banana Recipes: केले के इस्तेमाल से सर्दियों में बनाएँ ये ख़ास 6 रेसिपीज़

By Anushka Yadav

Dec 13, 2023

Image Credit: Pixabay

केले का सेवन सेहत के लियए काफ़ी लाभकारी होता है. हालांकि सर्दियों में इसका सीधा सेवन करना नुकसान दे सकता है क्योंकि खाँसी ज़ुकाम में ये हानि पहुंचाता है. ऐसे में केलों की मदद से कुछ डिशेज़ बना कर इनका सेवन किया जा सकता है. इनमें से कुछ हैं-

Image Credit: Pixabay

बर्फ़ी

केले को बर्फी के रूप में खाया जा सकता है. सबसे पहले केले को कद्दुकस करले और फिर गुड़ के साथ पकाकर बर्फी बना ले.

Image Credit: Healthshots

केला मलाई रोल

केला मलाई रोल लोगों के बीच सर्दियों में काफ़ी मशहूर है. केले को मलाई के साथ मिलाकर रोल बना सकते हैं और उसे नुट्स से सजाकर परोस सकते हैं.

Image Credit: Cookpad.com

पायसम

केला पायसम शरीर को गर्म रखता है और इसको बनाने के लिए केले को चावल और दूध के साथ पकाकर बनाया जाता हैं.

Image Credit: Cooking From Heart

खीर

केला खीर अक्सर छोटे बच्चों के लिए बनती है। इसमें केले को दूध, चीनी, और खोया के साथ मिलाकर खीर बनाई जाती हैं

Image Credit: RecipeBook

केला जलेबी

केला जलेबी में केले को कद्दुकस करके और बेसन के साथ मिलाकर जलेबी बना सकते हैं. इस डिश को ज़्यादा लोग नहीं जानते लेकिन यह बहुत फायदेमंद और स्वादिष्ट होती है.

Image Credit: Dassana's Veg Recipe

शीरा

केला को लेकर शीरा भी सर्दियों बनाया जाता है. इसको बनाने के लिए चावल के साथ केले को शाही शीरा बनाकर परोस सकते हैं.

Image Credit: Khana Talkies