Diwali 2023: त्योहार के भारी खानपान के बाद इस तरह करें डीटॉक्स

By Anushka Yadav

Nov 13, 2023

Image Credit: Pexels

त्यौहार खत्म होने आया लेकिन उसका हैंगओवर अभी दिनों तक रहेगा. इतनी मिठाइयाँ और पकवान खाने के बाद शरीर भी थोड़ा आराम और डीटॉक्स माँगता है. ऐसा न किया जाए तो सुस्ती रहती है और आप बीमार भी पड़ सकते हैं. आईए जानते हैं डीटॉक्स के कुछ तरीके- 

Image Credit: Healthline

पानी पियें

पानी का सेवन तो रोज़ ही अच्छे से करना चाहिए. डीटॉक्स करने के लिए खास तौर पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए. पानी ज़्यादा पीने से टॉक्सिन्स शरीर से बाहर होते हैं.

Image Credit: iStock

नींबू

सुबह सुबह एक ग्लास गर्म पानी में एक चम्मच नींबू का रस मिला कर पियें. इससे पाचन भी तेज़ होगा और डीटॉक्स भी होगा. इसे फैट बर्न करने के लिए भी रोज़ पी सकते हैं.

Image Credit: StyleCraze

ग्रीन टी

ग्रीन टी का रोज़ सेवन करना तो फायदेमंद होता ही है, डीटॉक्स करने के लिए भी ये एक अच्छा तरीका है. इसमें शहद मिला कर पीने से भी फायदा मिलेगा.

Image Credit: Healthifyme

नारियल पानी

नारियल पानी सेहत के लिए काफ़ी लाभकारी है. ये न सिर्फ़ डीटॉक्स करता है बल्कि हाइड्रेट भी करता है.

Image Credit: HerZindagi

दही

दही पाचन तंत्र के लिए अच्छा है. इसका सेवन करने से आपका पेट साफ होगा और पोषण भी मिलेगा.

Image Credit: Swasthi's Recipe

फल

डीटॉक्स करने के लिए फ्रूटरियन डाइट से बेहतर कुछ नहीं.  सिट्रस फ्रूट्स टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर करते हैं.

Image Credit: GettyImages