Kitchen Tips: किचन की सफ़ाई में आसानी के लिए अपनाएँ ये 6 टिप्स

By Anushka Yadav

Nov 28, 2023

Image Credit: pixabay

किचन में साफ़ सफाई और बर्तन की ढुलाई वैसे तो रोज़ का ही काम है. लेकिन कभी कभी ये काम पेचीदा हो सकता है. आईए जानते हैं 6 तरीके जिनसे किचन की आसानी से सफ़ाई की जा सकती है.

Image Credit: Pixabay

बेकिंग सोडा

बर्तनों की सफाई में बेकिंग सोडा बहुत काम आता है. चिकनाई और कालापन हटाने के लिए बर्तनों में बेकिंग सोडा लगा कर 5-6 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर रगड़ कर धो लें.

Image Credit: Pixabay

नींबू

सिंक और स्टील के बर्तन साफ़ करने के लिए एक नींबू के रस में एक चम्मच नमक मिलाएँ और एक कप गर्म पानी में डालें. स्क्रबर की मदद से इस घोल का इस्तेमाल करें.

Image Credit: Pixabay

सिरका

एक स्प्रे बोतल में एक भाग सिरका और तीन भाग पानी मिलाएँ. इसे बर्तनों पर छिड़कें. 4-5 मिनट बाद साफ़ करें. किचन काउन्टर और सिंक की सफाई में भी ये कारगर है.

Image Credit: Pixabay

वॉशिंग लिक्विड

बर्तन धोने वाले वॉशिंग लिक्विड को सही तरह से इस्तेमाल करने का भी एक तरीका है. इसे पानी में घोल कर इस्तेमाल करें जिससे ये लंबे समय तक चलेगा और सफाई भी अच्छी होगी.

Image Credit: Pixabay

टाइल्स की सफाई

किचन की टाइल्स की सफाई के लिए एक स्प्रे बोतल में सिरका और बेकिंग सोडा मिला लीजिए. इसे टाइल्स पर स्प्रे कीजिए और गीले कपड़े से पोंछिए.

Image Credit: Pixabay

नारियल की भूसी

नारियल की भूसी का इस्तेमाल स्क्रब की जगह किया जा सकते है. जले हुए बर्तन साफ़ करने में यह अत्यंत सहायक है.

Image Credit: IndiaMART