घरेलू नुस्खे: जान लें नींबू के इस्तेमाल के ये 6 तरीके

By Anushka Yadav

Nov 17, 2023

Image Credit: Pixabay

नींबू होता तो छोटा सा है पर होता बड़े काम का है. घरेलू नुस्खों में नींबू बहुत उपयोगी है. यहाँ तक कि इसके छिलके भी बड़े काम के हैं. आईए जानते हैं इसके इस्तेमाल के कुछ तरीके-

Image Credit: Pixabay

ओरल हेल्थ

नींबू के इस्तेमाल के बाद उसके छिलके को फेंके नहीं. छिलके से अपने दांतों को रगड़ें. या फिर, आधे ग्लास पानी में रात भर भिगो लें. अगली सुबह कुल्ला कर लें.

Image Credit: Pixabay

उबटन

नींबू के बचे हुए छिलकों को सुखा कर पाउडर बना लें. इस पाउडर से उबटन बना कर इसका इस्तेमाल करें और स्किन पर फायदा देखें.

Image Credit: Pixabay

वज़न घटाएँ

नींबू में वसा को काटने के गुण होते हैं. इसके रस का सेवन हर सुबह करें. यातो गुनगुने पानी में या फिर ग्रीन टी में मिला कर पीयें.

Image Credit: Pixabay

कड़ाही साफ़

लोहे की कड़ाही पर चिकनाहट और कालेपन को दूर करने के लिए एक चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच नमक मिला कर कड़ाही रगड़ें.

Image Credit: Pixabay

महक

मछली और प्याज़ जैसी चीज़ों की महक हाथों में रह जाती है. इससे निजात पाने के लिए अपने हाथों में नींबू रगड़ें.

Image Credit: Pixabay

एयर फ्रेशनर

नींबू के इस्तेमाल से घर की हवा महकाने के लिए एक नींबू को पतला पतला स्लाइस कर लें. करीब एक ग्लास पानी के साथ धीमी आँच पर एक घंटे के लिए छोड़ दें. पानी जलने पर बढ़ा दें.

Image Credit: Pixabay