bunch of potatoes

खाने के अलावा भी बहुत काम का है आलू, इन 6 तरीकों से करें यूज

By Neha Ranjan

August 12, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
3 yellow fruits on white surface

आलू को सब्जियों का राजा ऐसे ही नहीं कहा जाता, स्पेशल डिश बनाने से लेकर इंस्टेंट डिश में आलू का होता है यूज, इसके अलावा रूटीन के कामों में भी ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

image - 2023-08-12T132629.084
Logo_96X96_transparent (1)

आलू के जूस का इस्तेमाल चेहरे की रंगत निखारने, स्किन को मुलायम और बेदाग बनाने के लिए लंबे समय से किया जाता है

yellow fruit on brown wooden table

कई बार सूप, करी आदि बनाते समय उसमें नमक की मात्रा अधिक हो जाती है, ऐसे में आलू के स्लाइस काटकर डालने से रेसिपी में नमक बैलेंस करने के भी काम आता है आलू

image - 2023-08-12T132437.871

सोकर उठने पर आंखों में होने वाली पफीनेस को दूर करने में भी कारगर है कच्चा आलू, आलू के स्लाइस करें और आखों के ऊपर रखकर कुछ देर लेट जाएं

selective focus of yellow vegetable

आलू को काटकर हल्की-फुल्की जंक हटाने से लेकर कांच की सतह पर लगे दाग और खिड़कियों के शीशे चमकाने में कर सकते हैं इस्तेमाल, आलू पर हल्का नमक छिड़ककर इस्तेमाल करें

silver fork and spoon illustration

आलू को उबालने के बाद उसका पानी फेंके नहीं बल्कि उस पानी में चांदी के बर्तन जैसे कांटे, चम्मच, बटर नाइफ आदि को भिगो दें, कुछ देर बाद नए जैसे हो जाएंगे

image - 2023-08-12T131809.090

हॉट या कोल्ड कंप्रेस के लिए आपके पास नहीं है बैग तो आलू है न, उबले आलू को साफ कपड़े या मोजे में रखकर इस्तेमाल करें ऐसे ही फ्रोजन आलू को भी यूज कर सकते हैं