By Neha Ranjan
August 12, 2023
आलू को सब्जियों का राजा ऐसे ही नहीं कहा जाता, स्पेशल डिश बनाने से लेकर इंस्टेंट डिश में आलू का होता है यूज, इसके अलावा रूटीन के कामों में भी ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
आलू के जूस का इस्तेमाल चेहरे की रंगत निखारने, स्किन को मुलायम और बेदाग बनाने के लिए लंबे समय से किया जाता है
कई बार सूप, करी आदि बनाते समय उसमें नमक की मात्रा अधिक हो जाती है, ऐसे में आलू के स्लाइस काटकर डालने से रेसिपी में नमक बैलेंस करने के भी काम आता है आलू
सोकर उठने पर आंखों में होने वाली पफीनेस को दूर करने में भी कारगर है कच्चा आलू, आलू के स्लाइस करें और आखों के ऊपर रखकर कुछ देर लेट जाएं
आलू को काटकर हल्की-फुल्की जंक हटाने से लेकर कांच की सतह पर लगे दाग और खिड़कियों के शीशे चमकाने में कर सकते हैं इस्तेमाल, आलू पर हल्का नमक छिड़ककर इस्तेमाल करें
आलू को उबालने के बाद उसका पानी फेंके नहीं बल्कि उस पानी में चांदी के बर्तन जैसे कांटे, चम्मच, बटर नाइफ आदि को भिगो दें, कुछ देर बाद नए जैसे हो जाएंगे
हॉट या कोल्ड कंप्रेस के लिए आपके पास नहीं है बैग तो आलू है न, उबले आलू को साफ कपड़े या मोजे में रखकर इस्तेमाल करें ऐसे ही फ्रोजन आलू को भी यूज कर सकते हैं