जालफ्रेजी से ले कर पहाड़ी राजमा तक ये हैं भारत के उत्तरी प्रदेशों की 6 मशहूर तरकारी

By Anushka Yadav

Nov 14, 2023

समूचा भारत अपने विविध खानपान के लिए मशहूर है. भारत के उत्तरी राज्यों में बनने वाली सब्ज़ तरकारी की अपनी अलग पहचान है. अलग अलग प्रकार की ये तरकारियाँ आपको ज़रूर ट्राइ करनी चाहिए. इनमें से कुछ हैं-

Image Credit: The Statesman

पालक कोफ़्ता

आपने मलाई कोफ़्ता और लौकी के कोफ़्ते तो खाए ही होंगे. पालक कोफ़्ता एक मशहूर रेसिपी है जो बड़े चाव से बनाई खाई जाती है. 

Image Credit: Yummy Food Recipes

गट्टे की सब्ज़ी

गट्टे की सब्ज़ी भी एक मशहूर डिश है. इसमें बेसन के गट्टे डाले जाते हैं. ये गट्टे या तो घर पर ही बना सकते हैं या बाज़ार से भी ला सकते हैं.

Image Credit: My Ginger Garlic Kitchen

भिंडी मसाला

भिंडी मसाला 2 तरह से बनाई जा सकती है. या तो भरवां भिंडी बना सकते हैं या फिर सादा भिंडी मसाला. भरवां भिंडी मसाला बनाने के लिए मसाले को भिंडी में भरना होता है.

Image Credit: Swasthi's Recipe

मैथी मटर मलाई

मैथी मटर मलाई उत्तरी भारत की एक फेमस रेसिपी है. यह हरी मटर के दाने, मैथी के पत्ते, दूध मलाई और अन्य मसालों को मिला कर बनाई जाती है.

Image Credit: foodviva.com 

जालफ्रेजी

जालफ्रेजी कई सब्ज़ियों को मिला कर बनाई जाने वाली सब्ज़ी है. मूल रूप से ब्रिटेन की इस डिश में चिकन का इस्तेमाल होता है. लेकिन भारत में आने का बाद इसका एक वेज रूप निकल कर सामने आया.

Image Credit: Swasthi's Recipe

पहाड़ी राजमा

पहाड़ी राजमा हिमाचल प्रदेश में काफ़ी मशहूर है. इसे राजमा मद्रा भी बोलते हैं. इसे पूरी, पराठा, रोटी या चावल के साथ सर्व करें.

Image Credit: BetterButter