Wedding Menu: शादी की दावत में मीठे में शामिल करें ये 6 व्यंजन

By Anushka Yadav

Dec 12, 2023

Image Credit: Unsplash

जब बात भारतीय शादी की दावत की हो तो मेन्यू में तमाम लज़ीज़ व्यंजन शामिल होना तय हैं. कोई भी दावत मीठे के बिना अधूरी है. आईए जानते हैं शादी की दावत में मीठे के कुछ विकल्प-

Image Credit: Pixabay

जलेबी

जलेबी छोटे से ले कर बड़ों तक सबकी पसंद है. इसे दही या रबड़ी के साथ सर्व किया जा सकता है.

Image Credit: Pixabay

गुलाब जामुन

गुलाब जामुन हर जश्न या तीज त्योहार पर ज़रूर बनते हैं. मेवों की फिलिंग के साथ इनका अलग ही स्वाद होता है.

Image Credit: Bake With Zoha

गाजर का हलवा

सर्दियों की शादी हो तो गाजर का हलवा दावत में शामिल होना तय है. गाजर के हलवे में काजू किशमिश के साथ स्वाद दोगुना हो जाता है.

Image Credit: WhiskAffair

रसमलाई

रस मलाई शादी की डावात में इसेंशियल मिठाई है. रस मलाई के रस में केसर का स्वाद हो तो स्वाद दोगुना हो जाता है. 

Image Credit: Palate's Desire

रसगुल्ला

छैना से बनने वाली रसगुल्ला मिठाई सबसे प्रसिद्ध मिठाइयों में से एक है. मेन कोर्स के बाद मीठे में छैना रसगुल्ला का सेवन एक बढ़िया विकल्प है.

Image Credit: Cookpad.com

मूंग दाल का हलवा

सर्दियों की शादी की बात हो और गर्मा गर्म मूंग दाल का हलवा न बने ऐसा हो ही नहीं सकता. शादी की दावत में मूंग दाल हलवा पारंपरिक रूप से प्रसिद्ध है.

Image Credit: Foods and Flavors