Winter Snacks: सर्दियों में मीठे में बना और खा सकते हैं ये 6 चीजें

By Anushka Yadav

Jan 04, 2024

Image Credit: Pixabay

सर्दियों में मीठाई की क्रेविंग होना आम बात है. पारंपरिक रूप से कई मिठाइयाँऔर फूड आइटम्स स्नैक के रूप में खाए और खिलाये जाते हैं. इनमें से कुछ हैं-

तिल के लड्डू

तिल की तासीर गर्म होती है. सर्दियों में तिल का सेवन करने से शरीर को गर्मी मिलती है. स्वास्थ्य के लिए भी ये काफ़ी फ़ायदेमंद है.

मूंगफली चिक्की

मूंगफली की चिक्की या गजक गुड़ और मूंगफली को मिला कर बनाई जाती है. पिघली हुई गुड़ और भूनी हुई मूंगफली के इस्तेमाल से बनने वाली ये चिक्की सर्दियों के लिए परफेक्ट स्नैक है.

तिलकुट

तिलकुट सर्दियों की पारंपरिक डिश है. इस मीठी डिश को तिल कूट कर बनाया जाता है.

Image Credit: Mirchi

गाजर का हलवा

करी पत्ता के सेवन से आँखों की रोशनी तेज़ होती है. इसमें विटामिन ए काफ़ी अच्छी मात्रा में मौजूद होता है.

मड केक

यदि आप क्रीम केक खा खा कर बोर हो गए हैं तो इस बार मड केक ट्राई करें. इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं.

Image Credit: Chef Dennis

हॉट चॉकलेट

चॉकलेट बच्चों से ले कर बड़ों तक सबको पसंद आती है. गरमा गरम हॉट चॉकलेट सर्दियों के लिए एक परफेक्ट रेसिपी है.