Spinach Recipes: सर्दियों में पालक की मदद से बनाएँ ये 6 तरह की रेसिपीज़

By Anushka Yadav

Jan 07, 2024

सर्दियों के मौसम में पालक की मदद से कई तरह की चीज़ें बनाई जा सकती हैं. पालक की तासीर गर्म होती है जो शरीर को गर्माहट देती है. इसमें पोषक तत्वों की भरमार होती है. इससे बनने वाली डिशेज़ के नाम जानने के लिए आगे पढ़ें-

पालक क्रिस्प

पालक क्रिस्प पालक के पत्तों से बनाया जाता है. इसमें सजे हुए पत्तों को बेसन के घोल में डिप करके तल लिया जाता है.

सूप

पालक का सूप काफ़ी पौष्टिक होता है. इसके सेवन से न सिर्फ पोषक तत्व प्राप्त होते हैं बल्कि गरमा गरम सूप का सेवन करने से शरीर को गर्माहट भी मिलती है.

सब्जी

पालक की सब्ज़ी या साग बेहद स्वादिष्ट बनता है. इसे आलू, पनीर या गाजा के साथ मिला कर बना सकते हैं. रोटी या चावल के साथ सर्व कर सकते हैं.

पुलाव

पालक की मदद से बनने वाला पुलाव दिखने में और खाने में लज़ीज़ होता है. इसमें बेहतरीन खुशबू और स्वाद मिलता है.

जूस

पालक का जूस भी पिया जा सकता है. अन्य सब्ज़ियों के साथ मिला कर इसका मिक्स जूस पीने का भी चलन है.

पकौड़े

सर्दी के मौसम में गरमा गरम पकौड़ों की बात ही अलग है. पालक के पकौड़े एक बढ़िया विन्टर स्नैक हैं जिसे गरमा गरम चाय के साथ सर्व किया जा सकता है.