Diwali 2023: दीवाली पर समय हो कम तो झटपट बनाएँ ये 6 तरह के क्विक स्नैक्स

By Anushka Yadav

Nov 10, 2023

Image Credit: HerZindagi

त्यौहार का समय हो तो तमाम काम रहते हैं. ऐसे में कई बार खान पान पर इतना ध्यान और समय नहीं दे पाते. लेकिन ऐसी कुछ रेसिपीज़ हैं जो लज़ीज़ भी हैं और आपका समय भी बचाएंगी. मेहमानों के आने पर आप इन्हें आज़मा सकते हैं-

Image Credit: StoryOfCooks.com

पकौड़े

क्विक स्नैक्स की बात आए तो पकौड़े का ख़्याल सबसे पहले आता है. आलू, पनीर, गोभी आदि के साथ साथ आप पालक, अजवाइन, सहजन आदि के पत्तों के पकौड़े भी बना सकते हैं.

Image Credit: Boldsky Hindi

भेलपुरी

भेलपुरी सबका ऑल टाइम फेवरेट स्नैक है. इसे बनाने में ज़्यादा समय नहीं लगता और इसमें आप अपनी पसंद अनुसार अलग अलग तरह के फ्लेवर्स  ऐड कर सकते हैं. 

आलू टूक

आलू टूक एक मशहूर सिन्धी स्नैक है. इसे बनाना बेहद आसान है और ये स्वाद में भी लाजवाब है. इसे आप अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

Image Credit: Dassana's veg recipe 

चिवड़ा

चिवड़ा बनाना बेहद आसान है. दीवाली पर कई जगह इसे पारंपरिक रूप से बनाया जाता है. इसमें भूनी मूंगफली और रोस्टेड करी पत्ता मिला देने से स्वाद दोगुना हो जाता है.

Image Credit: Swasthi's recipe 

बेसन सेव

घर पर नमकीन बनानी हो और समय कम हो तो बेसन सेव से बेहतर कुछ नहीं. अपने स्वाद अनुसार आप इसे कम या ज़्यादा मसालेदार बना सकते हैं.

Image Credit: Flavors Of Mumbai

जलेबी

मीठे में कुछ खास बनाना हो और समय का अभाव हो तो जलेबी से बेहतर कुछ नहीं. चाशनी में गुलाब जल मिला कर इसे और खास बना सकते हैं.

Image Credit: thatdeliciousdish. com