Pineapple Recipes: जानें अनानास की मदद से बनने वाली इन 6 रेसिपीज़ के नाम

By Anushka Yadav

Dec 26, 2023

Image Credit: Pixabay

अनानास एक सिट्रस फ्रूट है जिसके कई फ़ायदे हैं. इसे डाइट में शामिल करने के लिए यूँ तो ऐसे ही कहा सकते हैं या फ्रूट सलाद में शामिल कर सकते हैं, लेकिन इसका उपयोग सिर्फ यहाँ तक सीमित नहीं है. अनानास की मदद से कई डिशेज़ भी बनाई जा सकती हैं. उनमें से कुछ हैं-

शीरा/हलवा

मीठे में कुछ यूनीक बनाना हो तो पाइनएप्पल शीरा बना सकते हैं. सर्दियों में अनानास का सेवन करने का ये बेहतरीन तरीका है.

Image Credit: MariasMenu

रसम

अनानास की मदद से स्वादिष्ट रसम बनाई जा सकती है. खट्टी मीठी इस रसम का स्वाद चटपटा लगता है. सर्दियों में इसे गर्मा गर्म सर्व करें.

Image Credit: Masalachilli

सलाद 

किसी भी तरह के सलाद में पाइनऐप्ल के कुछ टुकड़े मिला देने से उसके गुणों में और पोषक तत्वों में इज़ाफ़ा किया जा सकता है. 

Image Credit: Budget Bites 

स्मूदी

पाइनऐपप्ल की स्मूदी एक हेल्थ ड्रिंक है जिसे वज़न कम करने के दौरान भी पिया जा सकता है. पाइनएप्पल में पाए जाने वाले गुण इसमें मदद कर सकते हैं.

Image Credit: Gimme Some Oven

संदेश

मीठे में बनाने के लिए अनानास संदेश एक बढ़िया मिठाई है. इसे घर पर आसानी से बना कर कुछ समय तक फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है. 

Image Credit: BetterButter

राइता

अनानास का राइता काफ़ी प्रसिद्ध रेसिपी है. इसे दावतों के मेन्यू में ज़रूर शामिल किया जाता है. दही और अनानास की मदद से बनने वाला ये राइता काफ़ी स्वादिष्ट लगता है.

Image Credit: Masalachilli