Millets: नाश्ते में मिलेट्स की मदद से नाश्ते में बनाएँ ये 6 चीज़ें

By Anushka Yadav

Nov 13, 2023

Image Credit: Two Brothers Organic Farms

साल 2023 को 'यर ऑफ मिलेट्स' घोषित किया गया है. भारत में मिलेट्स मुख्यतः 6-7 प्रकार के होते हैं, जिनमें से कुछ हैं- बाजरा, ज्वार, रागी, आदि. नाश्ते में इनका सेवन करना फायदेमंद है. इससे जुड़ी रेसिपीज़ जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: Two Brothers Organic Farm

खिचड़ी

खिचड़ी तो आपने बहुत खाई होगी, लेकिन बाजरे की खिचड़ी आज़माई क्या? बाजरा फाइबर का एक प्रमुख स्रोत है. पेट के लिए बाजरे की खिचड़ी एक बढ़िया नाश्ता है.

Image Credit: Tarla Dalal

रागी उपमा

रागी से पेट देर तक भरा रहता है और लंबे समय तक एनर्जी मिलती है. नाश्ते में रागी एक अच्छा चयन है. रागी का उपमा खाने में काफ़ी स्वादिष्ट लगता है.

Image Credit: Swasthi's Recipe

कोदो पुलाव

पुलाव नाश्ते में ही नहीं, किसी भी समय कहा सकते हैं. कोदो मिलेट का पुलाव खाने में काफ़ी अच्छा लगता है. इसे ज़रूर ट्राइ करें.

Image Credit: Indian Veggie Delight

रागी डोसा

डोसा तो लगभग सभी को पसंद होता है. रागी से बना डोसा एक बार ज़रूर ट्राइ करना चाहिए. ये न सिर्फ़ स्वादिष्ट है बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी एक बेहतर विकल्प है.

Image Credit: Cook's Hideout

ज्वार उपमा

ज्वार नाश्ते के लिए एक अच्छा विकल्प है. इससे दोपहर के खाने के समय तक पेट भरा रहता है. ज्वार से बना उपमा काफ़ी स्वादिष्ट लगता है.

Image Credit: Cook's Hideout

रागी इडली

इडली तो आपने खाई होगी लेकिन रागी से बनी इडली ट्राइ की है क्या? सेहतमंद रागी इडली काफ़ी सॉफ्ट और टेस्टी लगती है. अपनी पसंद की चटनी के साथ सर्व करें.

Image Credit: Swasthi's Recipe