Jaggery Dishes: गुड़ से बनने वाली ये 6 डिशेज़ सर्दियों के लिए हैं परफेक्ट स्नैक

By Anushka Yadav

Dec 09, 2023

Image Credit: Two Brother's Organic Farm

गुड़ की तासीर गर्म होती है और सर्दियों में इसके सेवन के कई फ़ायदे होते हैं. ये शरीर को न सिर्फ गरम रखती है बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाते हैं. आईए जानते हैं इससे बनने वाले कुछ स्नैक्स के नाम- 

Image Credit: Nutty Yogi

मूंगफली चिक्की

गुड़ और मूंगफली से बनने वाली चिक्की सर्दियों के लिए एकदम परफेक्ट स्नैक है. 

Image Credit: RuchisKitchen

मुरमुरियाँ

लाई या मुरी के साथ गुड़ मिला कर बनने वाले लड्डू या मुरमुरियाँ बनाने में जितने आसान हैं खाने में उतने ही स्वादिष्ट भी हैं.

Image Credit: Sajida Nafish/Better Butter

गुड़ और तिल के लड्डू

सर्दियों में गर्माहट बनाए रखने के लिए और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गुड़ और तिल के लड्डू एक बेहतरीन रेसिपी है. 

Image Credit: Payal Jain/Better Butter

गुड़ चावल

गुड़ चावल बनाने के लिए बचे हुए चावलों का भी उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए चावलों को फ्राई करके उसमें गुड़ कद्दूकस करके मिला सकते हैं. 

Image Credit: Tea For Turmeric

हलवा

गुड़ का हलवा बनाने के लिए गेंहू के आटे का इस्तेमाल किया जाता है. आटे को भून कर उसमें कद्दूकस किया हुआ गुड़ अलग ही मिठास ला देता है.

Image Credit: HerZindagi

पराठे

गुड़ के पराठे एक बढ़िया नाश्ता सिद्ध होता है. इसे बनाने के लिए आटा में गुड़ मिला कर गूँथ लिया जाता है और पराठे सेंक लिए जाते हैं.

Image Credit: Rachna Cooks