Winter Recipe: सर्दियों के मौसम में कटहल की मदद से बनाएँ ये 6 चीज़ें

By Anushka Yadav

Dec 20, 2023

कटहल में आइरन काफ़ी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है. इसे वेज मीट का भी नाम दिया गया है क्योंकि इसका टेक्स्चर मीट से मिलता है. आईए जानते हैं इससे बनने वाली कुछ डिशेज़ के नाम-

सूखी सब्ज़ी

कटहल की सूखी सब्ज़ी काफ़ी आम रेसिपी है. इसे देश भर में बड़े चाव से खाया जाता है.

कटहल बिरयानी

अगर वेज बिरयानी बनानी हो तो इसमें कटहल ज़रूर मिलाएँ. वेज में नॉन वेज का स्वाद लेने का ये अच्छा तरीका है.

Image Credit: Cook With Manali

करी

कटहल की सूखी सब्ज़ी के बारे में तो आपने जान ही लिया है. इसकी मसाला करी भी कुछ कम नहीं. इसे चावलों के साथ परोसें.

Image Credit: खाने की विधि

अचार

कटहल का अचार बना कर स्टोर किया जा सकता है. इसका सेवन साल भर तक किया जा सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से इसके कई फ़ायदे हैं.

Image Credit: Cookpad.com

कबाब

कटहल के कबाब एक बढ़िया स्नैक है. इसे मनपसंद चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.

Image Credit: Cookpad.com