Breakfast: सुबह नाश्ते में हरी पत्तेदार सब्ज़ियों की मदद से बनाएँ ये 6 चीज़ें

By Anushka Yadav

Dec 20, 2023

Image Credit: Pixabay

सर्दियों के मौसम की खास बात ये है कि ये हरी पत्तेदार सब्ज़ियों का मौसम है. हरी पत्तेदार सब्ज़ियों की मदद से सुबह का नाश्ता बनाना स्वास्थ्य की दृष्टि से काफ़ी फायदेमंद है. आईए जानते हैं इससे क्या क्या बना सकते हैं-

Image Credit: Pixabay

पराठे

पालक, बथुआ, मेथी आदि के पराठे सुबह नाश्ते के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं. सेहत की दृष्टि से ये इस मौसम में सर्वोत्तम हैं.

Image Credit: Indian Veggie Delight

सूप

सर्दियों में सूप का सेवन काफ़ी लाभदायक होता है. इससे शरीर को गर्मी मिलती है. हरी पत्तेदार सब्ज़ियों और साग का सूप पीने से पोषण भी मिलेगा.

Image Credit: Pixabay

पकौड़े

सर्दियों की सुबह चाय के साथ पकौड़े तो खाए ही जा सकते हैं. पालक और हरे प्याज़ के पकौड़े स्वाद के साथ सेहत के लिए भी बढ़िया हैं.

Image Credit: Foodviva.com

ग्रीन सैंडविच

सुबह के नाश्ते में सैंडविच तो आम हैं. इसमें एक ग्रीन ट्विस्ट के साथ इसे और भी ज़्यादा स्वादिष्ट और फ़ायदेमंद बनाया जा सकता है.

Image Credit: The Bojon Gourmet

जूस

सुबह सुबह जूस को अपनी डाइट में शामिल करना सेहत की दृष्टि से काफ़ी फ़ायदेमंद है. पालक और करेले का जूस पी सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

ग्रीन तहरी

तहरी में उबले हुए पालक की प्यूरी मिला कर इसे पकाएँ. इससे अलग ही हरा रंग खिल कर आएगा और स्वाद भी दोगुना हो जाएगा.

Image Credit: Foodtalk