Fresh,Fruits,And,Vegetables,Isolated,On,White,Background

बदलते मौसम में सर्दी ज़ुकाम से बचाव करेंगे ये 6 फल और सब्ज़ियाँ

By Anushka Yadav

Oct 30, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
Green,Fresh,Healthy,Juice,With,Fruits,And,Vegetables,On,Cutting
Logo_96X96_transparent (1)

बदलते मौसम के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगता है. सर्दी ज़ुकाम और बुखार तो जैसे आम बात हो. ऐसे में बचाव के साथसाथ सही खानपान बेहद ज़रूरी है. आगे बताए गए फल और सब्ज़ियों को  अपने खानपान में ज़रूर शामिल करें-

ripe guava fruits on a vintage metal plate and knife
Logo_96X96_transparent (1)

अमरूद 

अमरूद विटामिन सी और फाइबर से भरपूर होता है. विटामिन सी को सर्दी और ज़ुकाम से लड़ने के लिए काफ़ी फायदेमंद माना गया है. बचने के लिए नियमित रूप से अमरूद का सेवन करें.

Fresh red apples in wooden box on brown background.

सेब 

सेब में औषधीय गुण पाए जाते हैं और इसका सेवन आप खाँसी ज़ुकाम के दौरान भी कर सकते हैं. इसके सिरके का सेवन भी बेहद फायदेमंद है.

किवी

किवी में भी विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इससे इम्यूनिटी भी मज़बूत होती है. रोज़ाना एक किवी का सेवन ज़रूर करें.

लहसुन

लहसुन की तासीर गर्म होती है. यह शरीर को गर्मी देता है तथा इसमें मौजूद पोषक तत्व सर्दी ज़ुकाम से बचाव करते हैं. अपने रोजमर्रा के खानपान में लहसुन की मात्रा थोड़ी सी बढ़ा दें.

istockphoto-1194503986-612x612

ब्रोकोली

ब्रोकोली फेफड़ों के लिए बेहद लाभकारी है. इसमें मजूद पोषक तत्व श्वास की बीमारियों से बचाते हैं तथा यह कफ को साफ़ करता है.

Fresh baby spinach leaves in bowl on wooden background

पालक

विटामिन सी सर्दी खाँसी से लड़ने के लिए बेहद प्रभावी माना जाता है. पालक में ये भरपूर मात्रा में मौजूद होता है. इससे शरीर को गर्मी भी मिलती है.