प्रेगनेंसी के दौरान खाने पीने की इन चीजों से करना चाहिए परहेज

By Neha Ranjan

August 26, 2023

प्रेग्नेंसी के समय महिला को खाने-पीने पर देना पड़ता है विशेष ध्यान, इन 6 चीजों का सेवन खड़ी कर सकता है मुश्किलें

कच्चा अंडा

गर्भावस्था के दौरान अधपके या कच्चे अंडे का सेवन महिला व उसके होने वाले बच्चे को पहुंचा सकता है नुकसान

एलोवेरा 

एलोवेरा जूस या पल्प का सेवन प्रेग्नेंसी में करने के हो सकते हैं घातक परिणाम

पपीता 

एलोवेरा की तरह ही पपीता का सेवन प्रेग्नेंसी में नहीं है सेफ, गर्भपात तक की आ सकती है नौबत

अनानास 

विटामिन सी से भरपूर अनानास को गर्भावस्था के समय खाने से बचना चाहिए, खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें

कच्चा मांस

कच्चे मांस में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो गर्भवती महिला और उसके होने वाले बच्चे के लिए होते हैं हानिकारक

अंकुरित आलू

अंकुरित आलू का सेवन करने से पेट में कई तरह की दिक्कत और बच्चे को भी जन्म दोष होने का रहता है खतरा