घर पर ही बनाएँ ये 6 चाइनीज़ डिशेज़ जो हैं मशहूर स्ट्रीट फूड

By Anushka Yadav

Dec 23, 2023

Image Credit: Pixabay

चाइनीज़ फूड का इंडिया में अलग ही क्रेज़ है. कई चाइनीज़ डिशेज़ इंडियन स्ट्रीट फूड के रूप में देश भर में मशहूर हैं. इनमें से कुछ को आसानी से घर पर ही बनाया जा सकता है. आईए जानते हैं इनके नाम-

चिली पटैटो

चिली पटैटो एक बढ़िया विन्टर स्नैक है. इसमें तिल से सीज़निंग की जाती है जो कि तासीर में गर्म होती है. इसमें शहद मिला कर हनी चिली पटैटो भी बनाया जा सकता है.

मंचूरियन

मंचूरियन पत्ता गोभी से ले कर गाजर तक कि इस्तेमाल से बनाया जा सकता है. ये टेस्ट में बेहतरीन होने के साथ साथ हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है.

फ्राइड राइस

फ्राइड राइस एक ऐसी चाइनीज़ डिश है जिसे मंचुरियन के साथ खाया जा सकता है. इसमें स्पेशल चाइनीज़ फ्लेवर आता है.

चिली गार्लिक नूडल्स

चिली गार्लिक नूडल्स एक बेहतरीन स्ट्रीट फूड हैं जो कि स्वाद में काफ़ी स्पाइसी होती है और टेस्टी भी. इसमें सोया सॉस का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं होता.

चाओमीन

चाओमीन एक ऐसी चाइनीज़ डिश है जो कि स्ट्रीट फूड के रूप में देश भर में फेमस है. इसे आसानी से घर पर ही बनाया जा सकता है.

डम्प्लिंग

डम्प्लिंग एक चाइनीज़ डिश है जो कि दिखने में कुछ कुछ मोमोज़ जैसी होती है. इसमें फिलिंग के रूप में कई चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं.