By Anushka Yadav
Dec 23, 2023
25 दिसम्बर को क्रिसमस का त्योहार है जिसे देश भर में धूम धाम से मनाया जाएगा. क्रिसमस का मौका हो तो त्योहार अनुसार खानपान भी खास होना चाहिए. क्रिसमस पर खास ड्रिंक्स भी सर्व किये जा सकते हैं. इनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
हॉट चॉकलेट एक गर्म ड्रिंक है जो सर्दियों के लिए उत्तम है. ये बच्चों से लर कर बड़ों तक सबको पसंद आने वाली ड्रिंक है.
अलग अलग ड्रिंक्स को मिला कर मॉकटेल बनाई जा सकती है. ये कॉकटेल्स का नॉन ऐल्कहॉलिक संस्करण है.
मौसमी फलों की मदद से फ्रूट पंच बनाया जा सकता है. सिट्रस फ्रूट्स के जूस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें नमक, मसाला और नींबू के रस को मिला कर ये रेसिपी बना सकते हैं.
स्ट्रॉ बेरी लात्ते एक अनोखी रेसिपी है जो मेहमानों को काफ़ी पसंद आएगी. लात्ते कॉफी में स्ट्रॉ बेरी का यूनीक फ्लेवर आजमाने लायक है.
अलग अलग फलों का स्क्वाश बनाया जा सकता है. इसके लिए बाज़ार में अलग अलग तरह के सिरप भी मिलते हैं.
अमरूद का शर्बत एक अनोखी डिश है जिसे मेहमानों को सर्व किया जा सकता है. ये अमरूद का सीज़न भी है.
Image Credit: Cookpad.com