Bhai Dooj 2023: भाई-बहनों को खिलाने के लिए ये 6 ख़ास और आसान रेसिपीज़ आज़माएँ

By Anushka Yadav

Nov 15, 2023

Image Credit: Madhu's Everyday Indian

आज यानी 15 नवंबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जा रहा है. ये भाई और बहनों के लिए बराबर खुशी का मौका है. त्योहार का मौका हो तो खानपान तो ख़ास होना ही चाहिए. अपने भाई या बहन को सप्राइज़ करने के लिए कम समय में आसानी से बनने वाली रेसिपीज़ के कुछ विकल्प जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: My Fancy Pantry

पकौड़े

पकौड़े बनाने के लिए ख़ास पाक कला की ज़रूरत नहीं होती और स्वाद में भी इनकी कोई तुलना नहीं. सही मात्रा में नमक और मिर्च पड़ जाने से इनका स्वाद निखर कर आता है.

Image Credit: Life Made Simple

नारियल लड्डू

नारियल के लड्डू बनाना बेहद आसान होता है और इसमें ज़्यादा समय भी नहीं लगता. घर पर ही नारियल कद्दूकस कर सकते हैं वर्ना बाज़ार से नारियल का बुरादा लाने से और भी समय बचेगा.

Image Credit: Dassana's Veg Recipe

शाही टुकड़ा

शाही टुकड़ा बनाना बेहद आसान है और इसे काफ़ी कम समय में बनाया जा सकता है. इसे ब्रैड और कन्डेन्स दूध की मदद से बना सकते हैं.

Image Credit: Spice Up The Curry

भेलपुरी

भेलपुरी चाट की श्रेणी में आती है. स्वाद में ये लाजवाब होती है और स्नैक के रूप में बना कर सर्व की जा सकती है. इसमें आप अलग अलग तरह की सेव मिला सकते हैं.

Image Credit: VegeCravings

सेवई

मीठे में बनाने के लिए सेवई एक अच्छा विकल्प है. इसे बनाना आसान है और मेन कोर्स के साथ खीर के रूप में इसे सर्व किया जा सकता है.

Image Credit: RecipeBook 

ब्रैड पिज़्ज़ा

ब्रैड पिज़्ज़ा बनाना काफ़ी आसान है और इसमें समय भी नहीं लगता. इसे बनाने के लिए पिज़्ज़ा बेस की जगह ब्रैड को बेस की तरह इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit: swasthi's recipe