By AYUSH RAJ
March 3, 2024
बंगाली खाना आज देश के हर कोने में पसंद किया जाता है ऐसे में आप इन 6 बंगाली स्नैक्स का आनंद उठा सकते है आइए जानते है इसके बारे में
फुचला यानी पानीपुरी यह बंगाल में खाई जाने वाली सबसे लोकप्रिय स्नैक्स डिश है जिसे आप खा सकते हैं
काठी रोल देशभर में पसंद की जाने वाली सबसे फेमस रोल है जिसे आप खा सकते हैं
बंगाल की सबसे फेमस ट्रेडिशनल स्नैक्स में झाल मुरही जाना जाता है आप इसे टेस्ट जरूर करे।
नॉन वेज बंगाली स्नैक्स में आपको मछली टिक्का खूब पसंद आएगा।
सिंघाड़ा मतलब समोसा यह बंगाल का लोकप्रिय स्नैक्स है जिसे आप बहुत ही चाव से खा सकते है
भेलपुरी भी मुख्य तौर पर बंगाल में ही खाई जाती है आप इसे स्नैक्स में खा सकते हैं