जानें किशमिश के ये 6 फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

By Anushka Yadav

Nov 23, 2023

Image Credit: pixabay

किशमिश मीठे ड्राइ फ्रूट्स में से एक है. यह अंगूरों को सुखा कर बनती है. इसका इस्तेमाल कई पकवानों में होता है . न सिर्फ स्वाद बल्कि सेहत के लिए भी ये फ़ायदेमंद है. जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: Pixabay

किशमिश का पानी

पोटेशियम और मैग्नीज़ीअम से भरपूर होती है किशमिश. इसे रात भर के लिए पानी में भिगो कर अगले दिन इसका सेवन करना चाहिए.

Image Credit: Pixabay

डीटॉक्स वॉटर

किशमिश का पानी पाचन क्रिया को तेज़ और बेहतर करता है. इससे शरीर के टॉक्सिन्स बाहर होते हैं.

Image Credit: Pixabay

आइरन से भरपूर

किशमिश में आइरन प्रचुर मात्रा में मिलता है. इसके सेवन से आइरन की कमी से होने वाली कई बीमारियाँ जैसे अनीमिया में फरक पड़ता है.

Image Credit: Pixabay

एनर्जी बूस्टर

दिन के किसी भी समय एक मुट्ठी किशमिश खाने से क्विक एनर्जी मिलती है. इसे भिगो कर या ऐसे ही खाया जा सकता है.

Image Credit: Maayeka

दांतों के लिए 

दांतों के स्वास्थ्य के लिए भी किशमिश काफ़ी असरदार है. इसका सेवन करने से प्लाक नहीं बनता. इसमें मौजूद फाइटोकेमिकल्स एंटी बैक्टेरियल का काम करते हैं.

Image Credit: Pixabay

वज़न घटाने में मददगार

किशमिश वज़न घटाने में कई trh se मददगार है. पेट साफ़ करने में तो इसकी भूमिका है ही, साथ ही भूख कम करने में भी सहायक है. रात भर मुट्ठी भर किशमिश भिगो कर अगले दिन इसका सेवन करें.

Image Credit: Pixabay