Ginger Benefits: जानिए अदरक के ये 8 फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके

By Anushka Yadav

Dec 06, 2023

Image Credit: Pixabay

अदरक के स्वाद से कौन अनजान और अनभिज्ञ रहा है. सर्दियों में खास तौर सेइस्तेमाल होने वाली अदरक अपने स्वाद के लिए ही नहीं बल्कि सेहत की दृष्टि से भी बेजोड़ है. आईए जानते हैं इसके कुछ फ़ायदे-

Image Credit: Pixabay

सर्दी ज़ुकाम से बचाव

अदरक की तासीर गर्म होती है. इसके सेवन से शरीर को ऊष्म मिलता है. इसलिए सर्दियों में अदरक का सेवन फ़ायदेमंद होता है.

Image Credit: Pixabay

गठिया के रोग में फ़ायदेमंद

अदरक से सूजन कम होती है. हड्डियों के दर्द में आराम मिलता है. गठिया होने पर अदरक के रस का सेवन करें तो दर्द में आराम मिलेगा.

Image Credit: Pixabay

वज़न कम करने में सहायक

अदरक में वज़न कम करने लायक गुण होते हैं. इसकी चाय एक अच्छा परी वर्क आउट ड्रिंक है.

Image Credit: Pixabay

त्वचा की सेहत

अदरक में एंटी फंगल और एंटी बैक्टिरीअल गुण मौजूद होते हैं. इससे त्वचा को संरक्षण प्राप्त होता है तथा कील और मुँहासे नहीं होते.

Image Credit: Pixabay

पाचन तंत्र दुरुस्त

अदरक का सेवन पेट की सेहत के लिए भी फ़ायदेमंद होता है. पाचन क्रिया को सुचारू रूप से चलाने में अदरक काफ़ी सहायक है.

Image Credit: Pixabay

सूजन में आराम

अदरक के सेवन से सूजन में आराम मिलता है. पीरीअड क्रैम्प होने पर इसकी चाय का सेवन कर सकते हैं.

Image Credit: Pixabay