Breakfast: सुबह के नाश्ते में चुकंदर के इस्तेमाल से बनाएँ ये 6 डिशेज़

By Anushka Yadav

Dec 13, 2023

Image Credit: Pixabay

नारियल पानी के सेवन के फ़ायदे तो सबको पता ही हैं, लेकिन नारियल तेल के इस्तेमाल के फ़ायदे कुछ कम नहीं हैं. सर्दियों में इसका विशेष प्रभाव पड़ता है. फ़ायदे जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: Pixabay

पराठा

सुबह सुबह पराठा बना कर चाय या चटनी के साथ खा सकते हैं. पराठे के लिए आटा तैयार करते समय इसमें चुकंदर उबाल कर और पीस कर मिलाएँ. 

Image Credit: alawyerskitchen

चॉप

बीटरूट चॉप या कहें चाप एक कलकत्ता स्टाइल डिश है. इसे बंगाल में काफ़ी चाव से खाया जाता है. सुबह के नाश्ते में इसे बनाया जा सकता है.

Image Credit: Bong Eats

पोरियल

बीटरूट पोरियल एक दक्षिण भारतीय व्यंजन है जो विशेष रूप से तमिल नाडु में बनाई जाती है. सुबह के नाश्ते के लिए यह बेहतरीन विकल्प है.

Image Credit: Kannamma Cooks

कटलेट

सर्दियों की सुबह नाश्ते में गर्मा गर्म कटलेट्स बेहद लज़ीज़ लगते हैं. इसमें चुकंदर का मेल स्वाद और सेहत दोनों के लिहाज़ से बेहतरीन है.

Image Credit: Keen Cuisiner

सैंडविच

सुबह के नाश्ते में सैंडविच बनाना काफ़ी आसान है और समय भी कम लेता है. चुकंदर को कद्दूकस करके इसका सैंडविच बना सकते हैं.

Image Credit: Plant Bases Jess

पैनकेक

सुबह के नॅशत  केलिए पैनकेक एक बेहतरीन डिश है. इसके बैटर में चुकंदर को उबाल कर और पीस कर मिलाएँ.

Image Credit: Crush Magazine