Winter Special: इस मौसम ज़रूर बनाएँ ये 5 स्नैक्स और पकवान

By Anushka Yadav

Nov 16, 2023

Image Credit: Nuskha Kitchen

सर्दियाँ आ चुकी हैं और साथ में मौसमी सब्ज़ियाँ और खानपान भी अपनी जगह बनाने लगे हैं. मौसमी खानपान स्वाद और सेहत की दृष्टि से काफ़ी ख़ास और महत्वपूर्ण होता है. आइए जानते हैं कुछ प्रचलित विन्टर फूड आइटम्स के नाम-

Image Credit: Nuts Pick

गाजर का हलवा

सर्दियों का मौसम हो और गाजर का हलवा न बने ऐसा हो ही नहीं सकता. गाजर का हलवा सभी को पसंद आता है. इसमें पड़ने वाला मावा और मेवा दोनों ही स्वाद दोगुना कर देते हैं.

Image Credit: Dassana's Veg Recipe

पालक की कढ़ी

सर्दियों में गर्मा गर्म कढ़ी का मज़ा ही कुछ और है. इसमें पालक मिला दिया जाए तो मज़ा दोगुना हो जाता है. पालक के इस्तेमाल से कढ़ी के लियए पकौड़े बनाए जा सकते हैं अथवा सीधे भी मिलाया जा सकता है.

Image Credit: Archana's Kitchen

सहजन के पकौड़े

सहजन के पत्ते स्वास्थ्य के लिए काफ़ी लाभदायक होते हैं. इनमें कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इनसे बनने वाले पकौड़े एक परफेक्ट टी टाइम स्नैक हैं.

Image Credit: Cookpad.com

गोंद के लड्डू

सर्दियों में बीमारियों से बचे रहने के लिए पारंपरिक इम्यूनिटी बूस्टर फूड को खानपान में शामिल करना बेहद ज़रूरी है. इन्हीं में से एक है गोंद के लड्डू. 

Image Credit: Nuskha Kitchen

साग

सर्दियों में तरह तरह की पत्तेदार सब्ज़ियाँ मिलती हैं. इनसे बनने वाली साग सब्ज़ी स्वाद और सेहत की दृष्टि से उत्तम हैं. इन्हें ज़रूर अपनी डाइट में शामिल करें.

Image Credit: Archana's Kitchen