Guava Dishes: सर्दियों के मौसमी अमरूद की मदद से बनाएँ ये 5 तरह की रेसिपीज़

By Anushka Yadav

Jan 07, 2024

किसी भी मौसम में मौसमी फल खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. अभी सर्दियों के मौसम के मौसमी फलों में से एक है अमरूद. अमरूद की मदद से सर्दियों में कई पकवान बनाए जा सकते हैं. इनमें से कुछ हैं-

चाट

अमरूद की चाट काफ़ी स्वादिष्ट लगती है. इसे चटपटा बनाने के लिए इसमें विशेष मसाले और लाल मिर्च तक मिलाई जाती है.

शर्बत

अमरूद का शर्बत काफ़ी स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर होता है.

सब्जी

अमरूद की सब्ज़ी भी बनाई जा सकती है. इसे बनाते समय अमरूद काफ़ी मुलायम हो जाते हैं. रोटी या पराठे के साथ खा सकते हैं.

Image Credit: WhiskAffair

चटनी

अमरूद की चटनी एक रिफ्रेशिंग साइड डिश है. इसे बनाना बेहद आसान है. एक्स्ट्रा फ्लेवर के लिए इसमें मिंट मिला सकते हैं.

हलवा

अमरूद का हलवा एक स्वादिष्ट डिज़र्ट है. इसे मेन कोर्स के बाद सर्व कर सकते हैं.

Image Credit: Better Butter