soan papdi

Diwali 2023: इस दीवाली सोनपापड़ी से बनाएँ ये 5 नई और मज़ेदार चीज़ें

By Anushka Yadav

Nov 12, 2023

Logo_96X96_transparent (1)

Image Credit: Cook With Khushi

soan papdi cook w khushi
Logo_96X96_transparent (1)

दीवाली का समय हो तो घर में सोनपापड़ी का ढेर लग ही जाता है. उपहार स्वरूप दी जाने वाली मिठाई में सोनपापड़ी हमेशा चलन में रहती है क्योंकि ये खराब नहीं होती. आईए जानते हैं कि एक्स्ट्रा या बची हुई सोन पापड़ी का इस्तेमाल और क्या बनाने मे कर सकते हैं-

Image Credit: Cook Wih Khushi

mango kulfi Shweta in the Kitchen
Logo_96X96_transparent (1)

कुल्फ़ी

कुसुम के तेल को safflower oil भी कहते हैं. ये सेहत के लिए काफ़ी फायदेमंद है. इससे शरीर में कोलेस्ट्रॉलकम करने की क्षमता होती है. इसे सौन्दर्य प्रसाधनों में भी इस्तेमाल किया जाता है. 

Image Credit: Shweta in the Kitchen

kheer Punjab Kesari

खीर

सोनपापड़ी का इस्तेमाल खीर बनाने में भी किया जा सकता है. इससे खीर को नया फ्लेवर मिलेगा. साथ में केसर भी मिल सकते हैं.

Image Credit: Punjab Kesari

कस्टर्ड

कन्डेन्स मिल्क और कस्टर्ड पाउडर की मदद से सोनपापड़ी कस्टर्ड बना सकते हैं. एक्स्ट्रा सोनपापड़ी का इससे बेहतर इस्तेमाल नहीं

Image Credit: Spice Up The Curry

बर्फ़ी

सोनपापड़ी को दूध में मिला कर अच्छे से पकाएँ. गाढ़ा होने पर इसे गहरी थाली में फैला लें और हल्का ठंडा होने पर बर्फ़ीनुमा टुकड़ों में काट लें.

Image Credit: Vaya

मीठी कचौड़ी, पूरी या पराठा

आटा में सोनपापड़ी को क्रश करके गूँथ सकते हैं. या फिर भरावन सामग्री क रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे पूरी, पराठा या कचौड़ी बना सकते हैं.

Image Credit: Masala Kitchen

Story