Pouring,Olive,Oil,Over,A,Pan.

Olive Oil Benefits: सर्दियों में जैतून के तेल के सेवन के ये 5 फ़ायदे जानिए

By Anushka Yadav

Jan 04, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
istockphoto-1277384624-612x612
Logo_96X96_transparent (1)

सर्दियों में जैतून के तेल के सेवन के कई फ़ायदे हैं. इसकी गर्म तासीर खासतौर से इसे सर्दियों के लिए फायदेमंद बनाती है. खानपान के अलावा इसे शरीर पर लगा भी सकते हैं. अन्य फ़ायदे जानने के लिए आगे पढ़ें-

istockphoto-643941220-612x612
Logo_96X96_transparent (1)

गर्म तासीर

जैतून की तासीर गर्म होती है. सर्दियों में इसका सेवन करने से शरीर को गर्माहट मिलती है. शरीर पर लगाने से भी ये गर्मी देता है.

Image Credit: Pixabay

Brews,Tea,In,Transparent,Glass,With,Boiling,Water,And,Tea

बालों के लिए

जैतून में विभिन्न एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर को  स्वस्थ रखते हैं तथा बालों के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी हैं. इसका तेल लगा भी सकते हैं.

oil, vegetable oil, peanut oil, pour

स्वस्थ वसा

जैतून के तेल में आपको स्वस्थ वसा मिलता है, जिससे शरीर को आवश्यक ऊर्जा मिलती है और रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करता है.

Olive,In,A,Pan,Ready,For,Frying.

सूजन 

ऑलिवऑइल या जैतून के तेल की मदद से सूजन कम होती है. गठिया जैसी बीमारी में होने वाले दर्द और सूजन में राहत मिलती है.

Oil,And,Olives

वज़न घटाने में

जैतून का तेल वज़न कम करने में मदद करता है. बाकी तेल के मुक़ाबले इसमें फैट कंटेन्ट लो होता है. सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो इसकी मदद से वज़न कम किया जा सकता है.

Healthy,Food.,Selection,Of,Good,Carbohydrate,Sources,,High,Fiber,Rich