By Anushka Yadav
Nov 23, 2023
Image Credit: pixabay
भारतीय मसालों में से एक चक्र फूल दिखने में फूल या सितारे जैसा लगता है. ऐसे तो इसका इस्तेमाल रोज़मर्रा के खानपान में नहीं किया जाता, लेकिन चक्र फूल के सेवन और इस्तेमाल के कई फ़ायदे और इस्तेमाल के तरीके हैं. इनमें से कुछ इस प्रकार हैं-
Image Credit: Pixabay
यह एक एंटी स्पासमोडिक और ऐनजेसिक है जो माँसपेशियों की ऐंठन दूर करता है और दर्द में भी राहत दिलाता है.
Image Credit: Pixabay
यह एक सेडेटिव की तरह भी काम करता है. सेडेटिव यानी ऐसा पदार्थ जो सोने के लिए अच्छी नींद लाने में सहायक हो. रात की ग्रीन टी में इसका इस्तेमाल करें.
Image Credit: Pixabay
चक्र फूल एंटी डायरीयल होता है. यानी दस्त होने पर ये दवाई का काम करता है.
Image Credit: Pixabay
चक्र फूल की तासीर गर्म होती है. सर्दियों में इसका सेवन करने से शरीर में गर्मी आती है.
Image Credit: Pixabay
चक्रफूल डाययूरेटिक होता है. इसका मतलब ये है कि इसके सेवन से किडनी ज़्यादा फ्लूइड फ़िल्टर करता है जिससे मूत्र अधिक बनता और आता है. इससे पथरी की समस्या में आराम मिलता है.
Image Credit: Pixabay