Zapote or Mamey

Chikoo Benefits: ज़रूर जानिए सर्दियों में चीकू के सेवन के ये 5 फ़ायदे

By Anushka Yadav

Jan 04, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
sapodilla-7061178_1280
Logo_96X96_transparent (1)

सर्दियों में कई तरह के मौसमी फल मिलते हैं. मौसमी फलों का सेवन हुमएश लाभकारी होता है. इन्हीं मौसमी फलों में से एक है चीकू. इसके लाभ जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: Pixabay

sapodilla-6834191_1280
Logo_96X96_transparent (1)

पोषक तत्व

चीकू में कई पोषक तत्व होते हैं, जो शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. इसका सेवन हृदय रोग की समस्याओं को कम कर सकता है. 

Image Credit: Pixabay

sapodilla-6834188_1280

एंटी ऑक्सीडेंट्स

चीकूमें विभिन्न प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स, जैसे कि पॉलीफेनोल्स और एंथोसाइनिंस, पाए जाते हैं जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं. 

Image Credit: Pixabay

sapodilla-2463738_1280

प्रतिरोधक क्षमता

चीकू में विटामिन, फोलेट और आइरन होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद कर सकता है. 

Image Credit: Pixabay

manilkara-zapota-1885721_1280

पाचन

चीकू में फाइबर की मात्रा अच्छी होती है, जो पाचन को सुधारने में मदद कर सकती है और कब्ज को दूर करने में मदद कर सकती है. रोज़ सुबह इसका सेवन करें.

Image Credit: Pixabay

manilkara-zapota-272619_1280

आंतरिक सफाई

चीकू का सेवन आंतरिक साफ़ी को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है, क्योंकि यह शरीर की अवशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है.

Image Credit: Pixabay

Healthy,Food.,Selection,Of,Good,Carbohydrate,Sources,,High,Fiber,Rich