soups southern living

Winter Season: सर्दियों में राहत देंगे ये 5 तरह के सूप

By Anushka Yadav

Nov 10, 2023

Logo_96X96_transparent (1)

Image Southern Living 

chicken soup whiskaffair
Logo_96X96_transparent (1)

सर्दियों में मौसमी सब्ज़ियों का सूप पीना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. इससे न सिर्फ शरीर को गर्माहट मिलती है बल्कि पोषण भी मिलता है. इसके साथ ही पानी कम पीने की वजह से जो कमी होती है उसकी भी आपूर्ति होती है.

Image Credit: WhiskAffair

paalak
Logo_96X96_transparent (1)

पालक सूप

पालक पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसमें फाइबर की मात्रा भी अधिक होती है जिससे यह पाचन तंत्र को मज़बूत रखता है. पालक का सूप एक अच्छा विकल्प है.

Image Credit: StyleCraze

Rasam Whiskaffair

रसम

दक्षिण भारत में मूल रूप से बनने वाली रसम एक पारंपरिक सूप है. आप टमाटर की रसम बना सकते हैं.

Image Credit: WhiskAffair

गाजर सूप

सर्दियों में गाजर का सेवन बेहद लाभकारी होता होता है. सर्दियाँ आते ही सब्ज़ी मंडी में मौसमी गाजर मिलने लगती है. हफ़्ते में एक बार गाजर के सूप का सेवन ज़रूर करें.

Image Credit: Veggie Inspired

पंपकिन सूप

पंपकिन यानी कद्दू का सूप बनाना बेहद आसान है. ये सेहत के लिहाज़ से भी उत्तम है. 

Image Credit: Cooking Classy

गार्लिक सूप

लहसुन की तासीर गर्म होती है. यह शरीर को गर्मी तो देता ही है साथ ही साथ इसके औषधीय गुण कई रोगों को दूर करते हैं.

Image Credit: Cook The Story

Story (10)