Namkeen Recipes: घर पर ही बनाएँ ये 5 तरह की स्वादिष्ट नमकीन

By Anushka Yadav

Dec 20, 2023

इंडियन स्नैक्स में तरह तरह की नमकीनें प्रसिद्ध हैं. देश से ले कर विदेश तक में इनकी धूम है. बाज़ार में तो ये नमकीनें उपलब्ध हैं ही, इन्हें घर पर भी आसानी से बनाया जा सकता है. बल्कि यूँ कहें कि पारंपरिक रूप से इन्हें घर पर ही बनाया जाता है. आईए जानते हैं घर में बनाई जाने वाली 5 तरह की नमकीन के नाम-

नमक-पारे

नमक पारे देश भर में प्रसिद्ध हैं. इन्हें मठरी या निमकी भी कहा जाता है. आटा, सूजी या मैदा से बनने वाले नमक पारे स्वाद टी टाइम के लिए परफेक्ट स्नैक हैं.

भाकरवड़ी

भाकरवड़ी एक गुजराती नमकीन है. स्वाद में खट्टी मीठी इस नमकीन को काफ़ी पसंद किया जाता है. टी टाइम के लिए ये परफेक्ट स्नैक है.

Image Credit: Puvi

केले के चिप्स

केले के चिप्स पारंपरिक रूप से दक्षिण भारत में बनाए जाते हैं. लेकिन इन्हें देश भर में पसंद किया जाता है.  इन्हें बनाना बेहद आसान है तथा इसमें अपने पसंद के मसाले मिलाए जा सकते हैं.

गाठिया नमकीन

गठिया नमकीन बेसन से बनाई जाती है. इसमें मैदा भी मिला सकते हैं. स्वाद में नमकीन इस स्नैक में मिर्च न के बराबर मिलाई जाती है. अजवाइन का खास स्वाद होता है.

Image Credit: IndiaMART

चिवड़ा

चिवड़ा नमकीन को पोहा बनाने वाले चिवड़ा को फ्राई करके बनाया जाता है. इसमें नमक मसालों के साथ सेव नमकीन और भूनी हुई मूंगफली मिला सकते हैं.

Image Credit: HerZindagi