By Anushka Yadav
Dec 02, 2023
Image Credit: WhiskAffair
शादी की दावतों में खाने पे तो सबका ध्यान जाता है, लेकिन पीने के लिए भी अधिक विकल्प होने चाहिए. मीठे से ले कर चटपटे तक, ऐसी कई ड्रिंक्स हैं जिन्हें आप शादी के मेन्यू में शामिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनमें से कुछ के नाम-
Image Credit: www.Pratibha.live
दूध को कड़ाही में औटा कर उसमें केसर और चीनी मिला कर बढ़िया केसर दूध तैयार किया जाता है. मेहमानों को अपनी शादी पर ये शाही ड्रिंक सर्व कर सकते हैं.
Image Credit: Healthshots
कांजी वड़ा का स्वाद काफ़ी स्पाइसी होता है. इसमें मूंग दाल का वड़ा भी भिगो कर मिलाया जाता है. मेहमानों को ये खास चीज़ ज़रूर पसंद आएगी.
Image Credit: Foodie Trail
बच्चों से ले कर बड़ों तक चॉकलेट सभी को पसंद है. सर्दियों की शादी की दावत में गर्मा गर्म हॉट चॉकलेट एक स्वादिष्ट और अलग हट कर लगने वाला विकल्प है.
Image Credit: Spanish Sabores
जलजीरा भारतीय शादियों की दावतों का अभिन्न हिस्सा रहा है. ये एक बढ़िया ऐपिटाइज़र का काम करता है. इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक्स की जगह पर जलजीरा स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी बेहतर है.
Image Credit: www.lazizkhana.com
लस्सी सभी को पसंद होती है. गुलाब जल मिला कर और गुलाब की पंखुड़ियों से सजा कर आप शाही लस्सी तैयार करवा सकते हैं.
Image Credit: Masala and Chai