Woman,Packing,Meal,Into,Lunch,Box,Bag,On,Color,Background

Kitchen Tips: किचन में समय बचाने के लिए अपनाएँ ये 5 उपाय

By Anushka Yadav

Oct 25, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
Healthy,Food,Concept:,Lunch,Box,Filled,With,Rice,,Mixed,Vegetables,
Logo_96X96_transparent (1)

किचन में खाना बनाते हुए कई बार महसूस होता है कि जितना समय खाना खाने में लगता है उसका दोगुना ज़्यादा समय उसे बनाने में निकल जाता है. और तो और किचन की बाकी चीज़ें समेटने में बचा हुआ समय निकल जाता है. आईए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जिनसे आपका समय और मेहनत दोनों बचेंगे-

dough balls ready to be rolled over table for making pizza
Logo_96X96_transparent (1)

कुछ चीज़ें ज़्यादा बनाएँ

खाना बनाते वक़्त कुछ चीज़ों को अधिक मात्रा में बना सकते हैं जिससे उनका सेवन अगले पहर भी किया जा सके. जैसे आटा थोड़ा ज़्यादा गूँदने से बचा हुआ आटा फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है. ऐसे ही चावल थोड़ा ज़्यादा बनाने से फ्राइड राइस बना सकते हैं.

how-to-make-ginger-garlic-paste-5

अदरक-लहसुन का पेस्ट 

आमूमन सभी सब्ज़ियों व दालों में अदरक व लहसुन के पेस्ट का इस्तेमाल होता है. यह पेस्ट आप पीस कर फ्रिज में लंबे समय के लिए स्टोर भी कर सकते हैं.  ऐसा ही आप टमाटर की प्यूरी के साथ भी कर सकते हैं.

Veggies1

सब्ज़ियों की तैयारी

कई बार हम बाज़ार सए सब्ज़ियाँ ला कर सीधा फ्रिज में रख देते हैं. ऐसा करने से समय और सब्ज़ी- दोनों की ही बर्बादी हो सकती है. सब्ज़ियों धो और सुखा कर ही स्टोर करें. मटर आदि के दाने अलग कर के रख लें. धनिया कि जड़ों को काट कर अलग करें तथा टिशू में रैप करके रखें.

मसालों की तैयारी

यूँ तो सभी सब्ज़ियों में एक जैसे बेसिक मसाले पड़ते हैं लेकिन मात्रा हर डिश के अनुसार अलग अलग होती है. आप इन मसालों को या तो बाज़ार से खरीद सकते हैं या घर पर ही बना कर रख सकते हैं. 

डाइट प्लान

एक डाइट प्लान का पालन करना काफ़ी फायदेमंद है. ण सिर्फ़ स्वास्थ्य की दृष्टि से बल्कि समय की बचत के लिए भी यह काफ़ी उपयोगी है.

Story (12)