By Anushka Yadav
Nov 09, 2023
Image Credit: Naidunia
धनतेरस पर धन्वतरि जी की पूजा होती है. इन्हें आयुर्वेद का जनक माना जाता है. लक्ष्मी और कुबेर के साथ साथ धनतेरस वाले दिन धन्वंतरि जी की भी पूजा होती है. विधि विधान से पूजा करने के बाद इनसे अच्छे स्वास्थ्य आदि की कामना की जाती है. आइए जानते हैं पूजा के दौरान किन सामग्री को शामिल करें-
धनतेरस के दिन धन्वंतरि जी को पंचामृत अर्पित करके इस प्रसाद का वितरण किया जाता है जिसके सेवन से रोगमुक्त होते हैं, ऐसी मान्यता है.
Image Credit: Pexels
कृष्णा या श्यामा तुलसी एक प्रकार की तुलसी है जिसमें कई औषधीय गुण हैं. धन्वंतरि जी आयुर्वेद के देव हैं इसलिए उन्हें श्यामा तुलसी अर्पित की जाती है.
Image Credit: Greenverz
प्रसाद के लिए धन्वंतरि जी को गाय के दूध से बने मक्खन का भोग लगाया जाता है.
Image Credit: fun FOOD frolic
धनतेरस के दिन काजू कतली चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. घर में बनी काजू कतली चढ़ाना एकदम सर्वोच्च उपाय है.
Image Credit: cooking with sapana
धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी और धन्वंतरि देवता को पीले रंग की मिठाई चढ़ाने का भी रिवाज़ है. पीली सोन पापड़ी, बूंदी के लड्डू आदि मिठाई चढ़ा सकते हैं.
Image Credit: Dreamstime