Sweet Potato Dishes: सर्दियों में शकरकंद से बनाएँ ये 5 स्वादिष्ट डिशेज़

By Anushka Yadav

Dec 10, 2023

Image Credit: Pixabay

सर्दियों का मौसम आ गया है और बाज़ार में शकरकंद मिलने लगी है. इसे मीठा आलू या स्वीट पटैटो भी कहते हैं. आइरन का बेहतरीन स्रोत होता है. आईए जानते हैं इसे खानपान में शामिल करने के तरीके- 

Image Credit: Pixabay

शकरकंद चाट

शकरकंद की चाट सर्दियों का फेमस स्ट्रीट फूड है. इसे आप घर पर भी आसानी से चाट मसाला डाल कर बना सकते हैं.

Image Credit: Pixabay

शकरकंद की  खिचड़ी 

खिचड़ी भारतीयों की  पसंदीदा डिश है.  सर्दियों के मौसम में खिचड़ी में शकरकंद भी डाल सकते हैं। इससे खिचड़ी बहुत स्वादिष्ट बन जाएगी. 

Image Credit: Tarla Dalal

शकरकंद का हलवा  

सर्दियों में कै प्रकार के हलवे खाए जातें हैं.  शकरकंद का हलवा भी लोग चाव से खाते हैं.यह हलवा शरीर को यह गर्माहट और  आइरन देता है. 

Image Credit: Archana's Kitchen

शकरकंद की टिक्की 

सर्दियों में शकरकंद की टिक्की को लोग बहुत बनाते हैं और चाव सए खाते हैं. यह छोटे कस्बों में काफ़ी फेमस है. 

Image Credit: My Heart Beets

पूरनपोली

पूरनपोली एक मराठी डिश है, सर्दियों में आप इसमें शकरकंद का इस्तेमाल कर सेहत के साथ साथ स्वाद का मज़ा भी चख सकते हैं . 

Image Credit: Rachna Cooks