हैदराबाद की इन 5 मशहूर चीजों का स्वाद, हमेशा रहेगा आपको याद  

By Neha Ranjan

August 22, 2023

नॉनवेज खाने के लिए देश-दुनिया में मशहूर हैदराबाद जाएं तो यहां की इन 5 बेहतरीन डिशेज का स्वाद जरूर लें

साउथ इंडिया के शहर हैदराबाद में खाने-पीने के हैं एक से बढ़कर एक पॉइंट्स

मटन बिरयानी

देश भर में काफी पॉपुलर है हैदराबादी मटन बिरयानी वैसे तो यह कई जगह मिल जाती है लेकिन इसका अनूठा स्वाद आपको यही मिलेगा

हलीम 

मीट, दाल और गेहूं को पीसकर बनाया जाने वाला हलीम एक स्वादिष्ट स्टू है, हैदराबाद जाएं तो इसका मजेदार स्वाद लेना ना भूले

चिकन-65

नॉनवेज डिशेज के लिए मशहूर हैदराबाद का चिकन-65 का स्वाद लेना तो बनता ही है, चिकन-65 को बटर नान के साथ खाने का आनंद ही अलग है

खट्टी दाल-जीरा राइस-तवा गोश्त

इस आइकॉनिक डिश का टेस्ट आपको निजामों के शहर हैदराबाद आकर ही मिलेगा, खट्टी दाल के साथ गरमा गर्म जीरा राइस और तवा गोश्त खाकर  हो जाएगा मन खुश

एप्रीकॉट डिलाइट

दूध, चीनी, कस्टर्ड पाउडर से बनने वाली इस क्रीमी स्वीट डिश का स्वाद है बहुत ही लाजवाब, हैदराबाद आकर एप्रीकॉट डिलाइट खाना बिल्कुल ना भूलें