Dhanteras 2023: पूजा विधि में ये 5 खाद्य सामग्री शामिल करने से घर आएँगी लक्ष्मी

By Anushka Yadav

Nov 09, 2023

Image Credit: Rudraksha Ratna 

धनतेरस पर कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा होती है. मान्यता है कि विधि विधान से पूजा करने पर इस दिन घर में लक्ष्मी जी का वास होता है. आइए जानते हैं कि किन 5 चीज़ों को पूजा विधि में ज़रूर शामिल करना चाहिए-

Image Credit: HerZindagi

नमक

कहा जाता है कि धनतेरस पर नमक खरीदना शुभ होता है. माता लक्ष्मी का अवतरण समुद्र से हुआ हैऔर नमक भी समुद्र से निकाला जाता है. इसीलिए इसे शुभ माना जाता है.

Image Credit: Youngisthan.in

गुड़ या शक्कर

धनतेरस  की पूजा में गुड़ और शक्कर को शामिल करना अच्छा माना जाता है.

Image Credit: Mom Junction

खीलें

धनतेरस पर खील और खिलौनों का पूजन और सेवन शुभ माना जाता है. खीलें धान को भून कर बनती हैं.

Image Credit: Boldsky Hindi

बताशे

खीलों के साथ बताशे खाने का भी रिवाज़ है. मीठे में बताशे बांटे जाते हैं. बताशों के साथ मीठे खिलौनों का भी रिवाज़ है.

Image Credit: Shutterstock

तांबूल

तांबूल पान, इलाइची, सुपारी और लौंग का समिश्रण है. इसे पूजा विधि में इस्तेमाल किया जाता है. धनतेरस पर इसका प्रयोग बेहद शुभ माना जाता है.

Image Credit: Cookpad.com