Winter Season: सर्दियों में इन 5 तरीकों से अपने खानपान और सेहत का रखें विशेष ध्यान

By Anushka Yadav

Nov 13, 2023

Image Credit: Monish Gujral

सर्दियों का मौसम आ चुका है और बाज़ार में मौसमी फल और सब्ज़ियाँ मिलने लगी हैं. इस मौसम में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ता है और मौसम के अनुसार कुछ आदतें भी बदलनी पड़ती हैं. ऐसी ही कुछ आदतों और खानपान के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें-

Image Credit: Healthline

हरी पत्तेदार सब्ज़ियाँ

सर्दियों के मौसम में हरी पत्तेदार सब्ज़ियाँ काफ़ी मिलती हैं. मौसमी होने के कारण इस मौसम में ये खास तौर से फायदेमंद होती हैं. पालक, मैथी, बथुआ आदि साग-सब्ज़ियों के सेवन को अपनी रोज़मर्रा की आदतों में शामिल करें.

Image Credit: Tarla Dalal

जड़ों का सेवन

जड़ों वाली सब्ज़ियों का सेवन करना इस मौसम में अच्छा होता है. मूली और गाजर कुछ प्रमुख विकल्प हैं. इस मौसम में गाजर काफ़ी मिलती है. इन्हें अपने खानपान में शामिल करें.

Image Credit: dadi ma ke nuskhe

मोटे अनाज का सेवन

मोटा अनाज जैसे बाजरा, रागी, ज्वार आदि का सेवन सर्दियों में करना काफ़ी फायदेमंद रहता है. इनकी तासीर गर्म होती है जिससे शरीर को गर्मी मिलती है. 

Image Credit: Two Brothers Organic Farm

पानी का सेवन

सर्द मौसम में हम पानी पीना कम कर देते हैं. प्यास कम लगने की वजह से पानी तो कम पीते हैं, लेकिन इससे शरीर में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती. पानी पीने की आदत न छोड़ें.

Image Credit: Harvard Health

मौसमी फल

मौसमी फल हर सीज़न में फायदेमंद होते हैं. मौसम के अनुसार इन फलों के अपने फायदे होते हैं. इनका सेवन ज़रूर करें.

Image Credit: GettyImages