image - 2023-07-17T094932.495

खाने की ये 5 चीजें एयर फ्रायर में पकाने या गर्म करने की न करें गलती

By Neha Ranjan

July 17, 2023

Logo_96X96_transparent (1)
image - 2023-07-17T095026.776

इन दिनों खाना बनाने के लिए एयर फ्रायर का तेजी से हो रहा इस्तेमाल, इसमें खाना बनाने के लिए नाम मात्र के तेल की होती है जरूरत

image - 2023-07-17T095122.370

कुछ ऐसे भी फूड प्रोडक्ट हैं जिनको एयर फ्रायर में बनाने की भूल नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने से अप्लायन्स और खाना दोनों के खराब होने के रहते हैं चांस  

rice in bowl

चावल 

चावल को माइक्रोवेव में बनाया या गर्म किया जा सकता है लेकिन एयर फ्रायर में नहीं, चूंकि चावल पानी में पकता है और एयर फ्रायर में पानी वाली चीजें बनाना संभव नहीं

potato fries on white ceramic plate

पास्ता

बच्चों का फेवरेट पास्ता भी एयर फ्रायर में बनाना मुमकिन नहींं, अगर आपके पास उबला हुआ पास्ता है तो आगे की रेसिपी आप उसमें बना सकते हैं, हाँ लेकिन पास्ता चिप्स आप जरूर एयर फ्रायर में बना सकते हैं

baked bread

चीज प्रोडक्ट

चीज या चीज से बनी हुई चीजों को एयर फ्रायर में पकाने या गर्म करने की भूल न करें, ऐसा करने से चीज पूरे एयर फ्रायर में फैल सकती है

brown bread on brown wooden tray

ब्रेड-बन 

ब्रेड या बन को एयर फ्रायर में टोस्ट करने की गलती न करें, ऐसा करने से ब्रेड न सिर्फ जल सकती है बल्कि उसके क्रम्ब्स फ्रायर फैन में चले गए तब भी हो सकती है दिक्कत

pizza with berries

बर्गर-पिज्जा 

एयर फ्रायर में बर्गर-पिज्जा बनाने से भी बचें, इसमें पड़ने वाली सामग्रियों से खाना खराब हो सकता है, वहीं अधिक पानी वाली सब्जियां भी एयर फ्रायर में न बनाएं