Fermented,Pearl,Millet,Steamed,Cakes,Or,Bajra,Idlies,And,Tomato

Millets Breakfast: बाजरा के इस्तेमाल से सुबह के नाश्ते में बना सकते हैं ये 5 डिशेज़

By Anushka Yadav

Jan 09, 2024

Logo_96X96_transparent (1)
Mustard,Seeds,Isolated,On,White
Logo_96X96_transparent (1)

बाजरा को सुपर फूड घोषित किया गया है और ये भारत ही नहीं दुनिया भर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि बाजरा वाकई एक सुपर फूड है जो स्वास्थ्य के लिए काफ़ी लाभकारी है. सुबह सुबह बाजरे के सेवन के कई लाभ हैं. इससे बनने वाली रेसिपीज़ के नाम जानने के लिए आगे पढ़ें--

Indian,Style,Healthy,Breakfast,Ragi,Idli,Dosa,Pancakes,With,Peanut,
Logo_96X96_transparent (1)

इडली

बाजरा के इस्तेमाल से सुबह सुबह इडली बनाई जा सकती है. स्वाद के साथ साथ सेहत की दृष्टि से भी ये काफ़ी फायदेमंद है.

Millet,Khichdi,Or,Bajra,Khichadi,Is,A,One,Pot,Healthy

खिचड़ी

बाजरे की खिचड़ी एक बेहद आसान रेसिपी है जो सादा और सरल कम्फर्ट फूड है. सर्दियों के लिए ये एक परफेक्ट नाश्ता है.

Bajra,Atta,Ladoo,Or,Kuler,Laddoo,-,Millet,Flour,Laddu,

लड्डू

सर्दियों में बाजरे के लड्डुओं का सेवन काफ़ी फायदेमंद होता है. बाजरा की तासीर गर्म होती है तो इसके सेवन से शरीर गर्म रहता है. सुबह के नाश्ते के साथ इनका सेवन करें.

सैंडविच

बाजरा से ब्रेड भी बेक की जाती है. इस ब्रेड का इस्तेमाल सैंडविच बनाने में किया जा सकता है. आप चाहें तो इसे टोस्ट भी कर सकते हैं.

Bajra,Roti,Or,Jowar,Roti,Or,Indian,Bread,Made,Using

रोटी

बाजरे की रोटी एक क्लासिक डिश है जो सर्दियों में पारंपरिक रूप से बनाई जाती है. गरमा गरम बाजरे की रोटी और सरसों का साग काफ़ी पसंद किया जाता है.

34ff89ff8a4123f5eee83c0ff4c06d92
1080-1920