Dhanteras 2023: धनतेरस पर इन 5 पारंपरिक चीज़ों का सेवन किया जाता है

By Anushka Yadav

Nov 05, 2023

धनतेरस पर अलग अलग जगहों पर अलग अलग चीज़ों का प्रसाद बनता है. धनतेरस के दिन इन चीज़ों का भोग लगाना या इनका सेवन करना शुभ माना जाता है. आइए जानते ऐसी ही कुछ 5 चीज़ों के बारे में-

लपसी

लपसी उत्तरी भारत में बनने वाली एक पारंपरिक डिश है. 8 इसे दलिया क्षीर भी कहते हैं. धनतेरस के दिन इसे बनाने की पुरानी परंपरा है.

खील बताशे

धनतेरस पर खील बताशे खाने और खिलाने की परंपरा है. ऐसा करना शुभ माना जाता है.

बूंदी लड्डू

प्रसाद के रूप में बूंदी के लड्डू चढ़ाने की भी परंपरा है. धनतेरस पर मेहमानों को मिठाई के रूप में बूंदी के लड्डू खिलाए जा सकते हैं.

नैवेद्य

धनतेरस पर माता लक्ष्मी को नैवेद्य का प्रसाद चढ़ाने की परंपरा है. इसमें कई अलग अलग तरह के व्यंजन शामिल होते हैं.

चावल की खीर

उत्तरी प्रदेशों में धनतेरस के दिन चावल की खीर चढ़ाने की परंपरा है. मीठे में चावल की खीर का प्रसाद बांटा जाता है.