person holding bread with vegetable salad

तिलक नगर जाएं तो इन 5 लाजवाब स्वाद वाले स्ट्रीट फूड का स्वाद लेना न भूले

By Neha Ranjan

August 14 , 2023

Logo_96X96_transparent (1)
food photography of burger and fries

दिल्ली के हर इलाके में खाने-पीने के लिए आपको एक से बढ़कर एक बेस्ट चीजें मिल जाएंगी

corn cob with stick on bowl

पुरानी दिल्ली के तिलक नगर एरिया का स्ट्रीट फूड भी अपने आप मे है बेहद लजीज, नोट कर लें ये पॉइंट्स और जब भी जाए तो स्वाद लेकर ही आए

image (11)

सिंगला स्वीट्स के छोले भटूरे

एकदम सॉफ्ट और फुले-फुले छोले भटूरे का बेहतरीन टेस्ट लेना है तो तिलक नगर की सिंगला स्वीट्स है बेस्ट प्लेस

image (10)

न्यू राजू आलू कचौरी

दिल्ली की बात हो और आलू कचौरी का नाम ना आए ये कैसे हो सकता है, लाजवाब आलू कचौरी के लिए पहुंचे न्यू राजू आलू कचौरी भंडार

wrapped food with gravies

7 मंजिला मंदिर के पास हेल्दी रेप

7 मंजिला मंदिर के पास मिलेगा आपको जबरदस्त हेल्दी रेप, ढेर सारी सब्जियों और चटनियों से बने एक ही हेल्दी रेप में हो जाएगा आपका पेट फुल

dumpling dishes

सरदार जी मोमोज 

तिलक नगर के सरदार जी मोमोज पॉइंट पर आपको खाने को मिलेंगे पांच अलग तरह की फिलिंग वाले स्पाइसी मोमोज

two sausages on a plate with mustard on the side

सरदार जी सोसेज 

अगर आप नॉन वेजिटेरियन है तो सरदार जी के यहां से सोसेज का स्वाद लेना न भूले, बजट फ़्रेंडली रेट के साथ मिलेगा चकाचक टेस्ट