By Anushka Yadav
Dec 04, 2023
Image Credit: Pixabay
अगर आप खानपान के शौक़ीन हैं और घुमक्कड़ भी हैं, तो दिल्ली की ये 5 मशहूर जगहों का खाना आपको ज़रूर आज़माना चाहिए. अगर दिल्ली घूमने का प्लान बने तो ये 5 जगहों पर ज़रूर जाएँ-
Image Credit: Pixabay
दिल्ली में फेमस है चाँदनी चौक, और चाँदनी चौक में फेमस है नटराज की चाट. मेट्रो स्टेशन से कुछ ही कदमों की दूरी पर ये पुरानी दुकान है जहाँ आलू टिक्की और दही भल्ला के साथ साथ और भी कई चीज़ें खाने को मिलेंगी.
Image Credit: My Cooking Canvas
चाँदनी चौक से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद है जामा मस्जिद. अगर नॉन वेज के शौक़ीन हैं तो जामा मस्जिद के आसपास मिलने वाला नॉन वेज खाना ज़रूर ट्राई करें.
Image Credit: Aslam chicken corner
काके दी हट्टी चाँदनी चौक में स्थित एक रेस्तराँ है जहाँ आपको मिलेगी अद्भुत प्रकार की नान. साइज़ में काफ़ी बड़ी इस एक नान को खत्म करने के लिए कम से कम 2 लोग लगेंगे.
Image Credit: Tripadvisor
कश्मीरी गेट की मशहूर फतेह की कचौड़ी का बोलबाला पूरी दिल्ली में है. यहाँ पर छोले कुल्छे और छोले कचौड़ी का काफ़ी क्रेज़ है.
Image Credit: Delhi loves its kachoris and sabzi
दिल्ली आए और सुदामा की चाय नहीं पी तो क्या खाक दिल्ली आए. कमला नगर स्थित सुदामा टी स्टॉल अपने एरिया का ही नहीं बल्कि दिल्ली भर में मशहूर टी स्टॉल है. यहाँ दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है.
Image Credit: Pixabay