ब्रैड से बनने वाली ये 5 डिशेज़ आज़माई क्या?

By Anushka Yadav

Nov 14, 2023

ब्रैड भारतीय रसोई घरों में मिलने वाली बहुत आम चीज़ है. यूँ तो ये बेकरी में बन कर बाज़ार में ज़्यादा बिकती है, लेकिन घर में इसका इस्तेमाल बराबर होता है. ब्रैड टोस्ट और सैंडविच तो आम रेसिपीज़ हैं ही, आईए जानते हैं 5 और ऐसी चीज़ें जो अप ब्रैड की मदद से बना सकते हैं-

Image Credit: Dassana's veg recipe

शाही टुकड़ा

शाही टुकड़ा ब्रैड से बनने वाली एक मीठी रेसिपी है. इसे रबड़ी, दूध या कन्डेन्स्ड मिल्क की मदद से बनाया जा सकता है.

Image Credit: Tarla Dalal

बेसन ब्रैड टोस्ट

बेसन के पकौड़े और ब्रैड पकौड़े तो आपने खाए होंगे. लेकिन बेसन ब्रैड टोस्ट ट्राइ किया क्या? ये ब्रैड पकौड़े जितना हेवी नहीं होता और इसे डीप फ्राइ करने की जगह तवे पर सेंक लिया जाता है.

Image Credit: Archana's Kitchen

ब्रैड रोल्स

ब्रैड रोल एक परफेक्ट टी टाइम स्नैक है. इसमें फिलिंग के लिए आलू का इस्तेमाल किया जाता है. आप चाहें तो पनीर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image Credit: Dassana's Veg Recipe

ब्रैड पिज़्ज़ा

अगर आपको पिज़्ज़ा पसंद है तो ब्रैड पिज़्ज़ा ज़रूर ट्राइ कीजिए. बेहद कम समय में आसानी से बनने वाले इस पिज़्ज़ा में बेस के रूप में ब्रैड का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit: Dassana's veg recipe

गार्लिक चीज़ टोस्ट

गार्लिक चीज़ टोस्ट एक कॉमन डिश है जिसे घर पर बनाना भी काफ़ी आसान है. इसे आप एयर फ्राइअर में भी बना सकते हैं. 

Image Credit: Spend With Pennies